WhatsApp Account Ban: व्हाट्सएप ने मार्च से लेकर अब तक 4500000 से भी अधिक अकाउंट को बैन कर दिया है रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के बीच करीब 4500000 व्हाट्सएप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जो कि मेटा की स्वामित्व वाला है। व्हाट्सएप ने मार्च 2023 के लिए अपने यूजर सुरक्षा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में प्लेटफार्म द्वारा बैन भारतीय अकाउंट की संख्या यूजर से मिली शिकायतों की संख्या भी शामिल है। नई रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2023 में व्हाट्सएप ने भारत के 4700000 से भी अधिक भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है।
इन अकाउंट को सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के नियम 4(1) (D) के तहत बैन कर दिया गया है। व्हाट्सएप ने इन अकाउंट को बैन करने के पीछे का कारण अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया है कि बेन हुए अकाउंट भारतीय कानूनों या व्हाट्सएप की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं। इसलिए इनको बैन किया गया है।
व्हाट्सएप मैसेज 4000000 से भी ज्यादा अकाउंट किए बैन
1 मार्च से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच व्हाट्सएप ने 4715906 से भी अधिक भारतीय यूजर्स के अकाउंट को बंद कर दिया है। इन अकाउंट ओं में से 1659385 अकाउंट को यूजर से मिली शिकायत की वजह से बैन किया गया है। मार्च में व्हाट्सएप ने पिछले महीने के मुकाबले कई और अकाउंट बहन की है।
1 जनवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच व्हाट्सएप में, 4597400 से अधिक भारतीय युवराज के अकाउंट पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया था। इसके अलावा नई रिपोर्टर से भी यह पता चला है कि व्हाट्सएप को 4720 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इनमें से 4 या 316 दिन की अपील की गई है लेकिन व्हाट्सएप ने केवल 553 के खिलाफ कार्यवाही की है।
आईटी नियम के तहत की गई कार्यवाही
व्हाट्सएप ने स्पष्ट तौर पर बताया कि 80 नियम के मुताबिक 5000000 से भी अधिक यूजर्स वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी है। जिससे प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी होती है अतीत में बड़ी सोशल मीडिया कंपनियां अपने प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाले अभद्र भाषा गलत सूचना फर्जी खबरों को लेकर आग की चपेट में आ चुकी हैं।
सरकार ने Grievance Appellate Committee (GAC) शुरू किया है जो यूजर को एक नए पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फैसलों के खिलाफ अपील करने की अनुमति देता है।