Who is Bittu Bajrangi: बिट्टू बजरंगी कौन है और कैसे नूह हिंसा से उसका नाम जुड़ा

Who is Bittu Bajrangi: नूंह हिंसा के बाद चर्चा में आए बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। वह खुद को गौ रक्षक और सनातन धर्म का कार्यकर्ता बताता है। बजरंगी नाम की वजह से उसे बजरंग दल का सदस्य समझा जाने लगा। बिट्टू असल में अपना खुद का संगठन चलाता है। वह खुद को गौ रक्षा बजरंग फोर्स का अध्यक्ष बताता है।

नूंह और मेवात में गौ तस्करी रोकने के लिए काम करने का दावा करता है। गौ रक्षक के अलावा वह कथित तौर पर लव जिहाद के खिलाफ भी अभियान चलाता है। अपनी भड़काऊ बयानबाजी को लेकर पहले भी विवादों में रह चुका है। और जेल जा चूका है।

बिट्टू बजरंगी कौन है | Who is Bittu Bajrangi

बिट्टू बजरंगी का प्रारंभिक जीवन बहुत ही गरीबी में गुजरा है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह बहुत ही कम उम्र में सब्जी बेचने लगा। शुरुआत में वह दिल्ली में सब्जी का काम करता था। इसके बाद वह 30 साल पहले फरीदाबाद में आया। तब भी वह फरीदाबाद में सब्जी का ही कारोबार करने लगा। कभी वह ठेले पर आलू प्याज बेचा करता था तो कभी सब्जी की दुकान लगाकर घर घर  सब्जी पहुंचाता  था। इससे भी इसके परिवार का खर्चा नहीं चला तो वह परिवार चलाने के लिए ऑटो भी चलने लगा।

कैसे बना हिंदूवादी कार्यकर्ता

सब्जी बेचते बेचते बिट्टू बजरंगी कुछ हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आया। वह उनके घर भी सब्जी पहुंचाता था। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने उसे हिंदू धर्म में गौ रक्षा की तरफ आकर्षित किया। जिससे वह काम धंधे से समय निकालकर धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगा।

अगर ध्यान से इसके बारे में पता करें तो करीबन 6-7 साल पहले बिट्टू बजरंगी गौ रक्षा के लिए काम करते हुए अपनी खास पहचान बनाने में लगा और उसने गौ रक्षा टाइगर फोर्स नाम से एक संगठन भी बनाया।

बिट्टू बजरंगी हिंदू मुद्दों पर अपनी बात बड़ी ही मुखरता से रखता था। कभी वह हिंदुओं की एकता के लिए यात्रा निकलता तो कभी लव जिहाद जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलता और इसके खिलाफ मोर्चे निकलता। इन सब कामों  से वह हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी खास पहचान बनाने में सफल हुआ।

खुद को बताता है “जिहादियों का जीजा”

हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर के खबर के अनुसार बिट्टू बजरंगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है अगर उसके प्रोफाइल को खंगाल तो वह अपनी प्रोफाइल पर अक्सर खुद को जिहादियों का जीजा कहता है।

नूंह में इस बयान के बाद हिंसा फैली थी। वहां के लोग बिट्टू बजरंगी के साथ-साथ मोनू मानेसर से भी बदला लेना चाहते थे। एक और ताजी घटना में बिट्टू बजरंगी ने ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। इसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह चुनौती देते हुए कह रहा था कि उनको बता दो कि वह आ रहा है।

31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें बिट्टू ने खुलकर कहा था कि उसकी पूरी लोकेशन उनको दे दो कि मैं कहां-कहां आ रहा है  नहीं तो बाद में बोलेंगे कि बताया नहीं हम आए और बिना मुलाकात ही चले गए इसलिए हम पूरी लोकेशन देकर आ रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना।

बिट्टू बजरंगी पर दर्ज हैं कई केस

बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता रहा है। फरीदाबाद में कई थानों में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं। डबुआ आदि स्थानों में धार्मिक अनुवाद फैलाने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानों के साथ वीडियो वायरल करने आदि मामले की जांच चल रही है। हाल ही में उसने एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत भी ली है।

नूंह में 6 लोगों की जिंदगी छीन लेने वाली हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उसे हिंसा में उसकी हिस्सेदारी को लेकर सवाल जवाब कर रही है। बिट्टू बजरंगी ने एक महिला पुलिस अधिकारी के सामने हथियार लहराते हुए सरकारी कामकाज में बाधा डाली। यात्रा के दौरान उनका एक भड़काऊ वीडियो भी सामने आया जिसे हिंसा की वजह में से एक माना जा रहा है। खुद को जिहादियों का जीजा कहने वाला बिट्टू बजरंगी खुद को गौ रक्षक के लिए समर्पित बताता है।

बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। भड़काऊ बयानबाजी करने वाले बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद के उसके घर में गिरफ्तार किया गया।

बहां सादे कपड़ों में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिट्टू को दौड़ कर दबोच लिया। बिट्टू बजरंगी पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने 15-20 लोगों के साथ महिला पुलिस अधिकारी के सामने तलवार लहराई और नारेबाजी की।

Leave a Comment