IND vs AUS ODI 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया

IND vs AUS ODI 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। राजकोट में बुधवार (27 सितंबर) को खेले गए मुकाबले में AUS ने 66 रन से जीत हासिल की।

इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप करने का सपना भी भारत का अधूरा रहा। दोनों टीमों का पांच अक्तूबर से होने वाले विश्व कप से पहले यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। टीम इंडिया हार के साथ विश्व कप में जाएगी। वहीं, कंगारू टीम जीत के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी।

संयोग से विश्व कप में दोनों टीमों का पहला मुकाबला भी एक-दूसरे के खिलाफ ही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आठ अक्तूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। ऑस्ट्रेलिया पांच और भारत दो बार विश्व कप जीत चुका है। दोनों टीमें इस बार ट्रॉफी जीतने की दावेदार है।

IND vs AUS ODI 2023

राजकोट में तीसरी बार वनडे में हारी टीम इंडिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई।

राजकोट में भारत की चार वनडे मैचों में यह तीसरी हार है। टीम इंडिया यहां पहली बार 2013 में वनडे खेली थी। तब इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 18 रन से हराया। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन से जीत मिली थी। अब उसी टीम के खिलाफ यहां हार मिली है।

रोहित और कोहली नहीं खेल पाए बड़ी पारी

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रवींद्र जडेजा ने 35 और केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए।

मैच फिनिश नहीं कर पाए सूर्यकुमार

सूर्यकुमार इस मैच को फिनिश नहीं कर पाए। वह सिर्फ आठ रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने पांच और कुलदीप यादव ने दो रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो सफलता मिली। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और तनवीर सांघा ने एक-एक विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 10 ओवर में 81 रन खर्च किए।

Leave a Comment